पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान दहशत फैलानी की कोशिश करते रहता है। शुक्रवार को प्रदेश के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाक सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। गोलीबारी में बुरी तरह घायल नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सीमा पर तैनात सेना ने दुश्मनों के हमले का तुरंत जवाब देना शुरू कर दिया है।
प्रेम बहादुर खत्री और सुखबीर सिंह, दोनों की देश के वीर बेटे और एक सजग व साहसी सैनिक थे। देश की रक्षा करते हुए उन्होंने जो बलिदान दिया है, उसके लिए देशवासी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal