पंजाब में कोरोना ने बुधवार को 41 और मरीजों की जान ले ली। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है। इसी दौरान बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1513 नए केस भी सामने आए हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46,090 पर पहुंच गया है।
सूबे में कोरोना से बिगड़ते हालात का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि विभिन्न अस्पतालों में इस समय 14640 मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है। इनमें 480 मरीजों की हालत चिंताजनक है। हालांकि इसी अवधि के दौरान राज्य में 1086 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 30231 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन 1513 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर जाने की छूट दे दी गई, उनमें लुधियाना के 243, पटियाला के 169, बठिंडा के 168, जालंधर के 88, संगरुर के 72, रोपड़ के 53, मुक्तसर के 52, फाजिल्का के 48, गुरदासपुर के 46, अमृतसर के 37, नवांशहर के 30, कपूरथला के 16, फतेहगढ़ साहिब व तरनतारन के 15-15, पठानकोट व बरनाला के 13-13, फरीदकोट के 8 मरीज शामिल हैं।
लुधियाना: 14 की मौत, 207 नए संक्रमित
लुधियाना में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं 207 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि बुधवार को संक्रमित लिने 207 कोरोना मरीज में 193 लुधियाना से हैं। शेष अन्य जिलों से संबंधित है। वहीं 14 मृतकों में 12 जिला लुधियाना से संबंधित हैं। मरने वालों की संख्या 345 हो गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 9219 तक पहुंच गई है। 6881 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1990 है।
मानसा में बुधवार को कोरोना के 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। संक्रमितों में बुढलाडा के विधायक बुधराम, पुलिसकर्मी व सेहत कर्मचारी भी शामिल हैं। मानसा में अब तक 480 लोग संक्रमित हुए है। सिविल सर्जन डॉ. जीवी सिंह ने बताया ठीक होने पर 17 लोगों को घर भेजा गया है। जिले में कुल 187 पॉजिटिव मामले हैं। बुधवार को मानसा में 10, बुढलाडा में 13, ख्याला कला में 1 व सरदूलगढ़ में 9 केस मिले हैं। बुढलाडा से आम आदमी पार्टी के विधायक बुधराम को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले भर में 32 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ठीक होने पर 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 907 हो चुकी है, जिनमें से 507 ठीक हो चुके है। जिले में 10 की मौत हो चुकी है। अभी जिले में 390 एक्टिव केस हैं।
फतेहगढ़ साहिब में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 967 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या 286 है। अब तक 21 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है।
वहीं डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने खमाणों के गांव बाठां खुर्द में 5 केस, एग्रो फैक्ट्री चनार्थल कलां में 7, अमलोह के वार्ड नंबर-10 में 5, सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में 5 केस आने पर इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। अब उक्त स्थानों में कोई भी गतिविधि करने के लिए सरकारी अनुमति लेनी होगी।
फिरोजपुर में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1630 हो गई है, इनमें एक्टिव केस 829 हैं, जिनका गुरुहरसहाए और फिरोजपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 पहुंच चुकी है।
बठिंडा में कोरोना संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 72 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन ने बताया कि 340 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को 47 लोग ठीक होकर घर लौट गए। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 666 हो गई है।
मुक्तसर में बुधवार को कोरोना से दो और महिलाओं की मौत हो गई है। अब जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या आठ हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि कोरोना से मरने वाली महिलाओं में एक गांधी नगर की है। उसके 25 अगस्त को सैंपल लिए गए थे जो कि पॉजिटिव हैं। इस महिला की मौत मुक्तसर के सिविल अस्पताल में हुई है। इसके अलावा मोहनलाल स्ट्रीट की एक महिला जो फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल थी, उसकी भी मौत हो गई है।
दीनानगर के डीएसपी के सुरक्षा गार्ड समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसमें फतेहगढ़ चूड़ियां से संबंधित महिला भी शामिल है। इससे अब तक 47 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। जिले में बुधवार को कोरोना के 119 नए मामले भी सामने आए। 197 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि दीनानगर के डीएसपी की सुरक्षा में तैनात गांव मराड़ा के रहने वाले 45 वर्षीय एएसआई की अमृतसर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी तरह फतेहगढ़ चूड़ियां से संबंधित 60 वर्षीय महिला की भी अमृतसर में मौत हो गई। 119 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मरीजों में से गुरदासपुर में पांच, बटाला में चार, धारीवाल में पांच, मोहाली में तीन, अमृतसर में 16, पठानकोट में दो, लुधियाना में सात, जालंधर में आठ, पीजीआई में एक, दिल्ली में एक, पटियाला में एक को आइसोलेट किया गया है।