देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के 1693 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना का बीते डेढ़ महीने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. इससे पहले सबसे अधिक 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1154 लोग ठीक भी हुए हैं. रिकवरी रेट 90 फीसदी से कम हो गई है. यहां पर कोरोना का रिकवरी रेट 89.82 है. राजधानी में कोरोना के कुल 1,65,764 केस हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 4347 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के 12,520 एक्टिव केस हैं.
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में टेस्टिंग डबल होगी. बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि आज 1693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है और मौत के आंकड़े कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब सौ से अधिक मौतें हो रही थी, आज 20 से कम मौतें हो रही हैं. 3700 बेड में 2900 दिल्ली के मरीज एडमिट हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हम तैयार हैं. हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए थे. 1155 मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 17 लोगों की मौत हुई.