लंबे समय से कोरोना की मार से कराह रही राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में जहां कोरोना मामलों की टेस्टिंग में तेजी आई है तो वहीं नए मामलों की संख्या भी गिरी है. दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 78,949 टेस्ट किए गए. इसमें 36,370 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल थे.

इस दौरान 3,734 नए मामले सामने आए तो वहीं 82 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ दिल्ली में अब तक मरने वालों की संख्या 9,342 तक पहुंच गई है. हालांकि राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई है, जो 7 नवंबर को 15.26 प्रतिशत थी.
त्योहारी मौसम के बाद दिल्ली में अचानक कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया था. 18 नवंबर को सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान पूरी दुनिया में दिल्ली में एक दिन में 8500 मामले आ रहे थे. किसी भी अन्य शहर में ऐसा नहीं हो रहा था.
- 27 नवंबर को दिल्ली में 5482 नए केस सामने आए और 98 लोगों की मौत हो गई.
- 28 नवंबर को दिल्ली में 4998 नए मामले सामने आए और 89 लोगों ने दम तोड़ दिया.
- 30 नवंबर को दिल्ली में 3726 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हो गई.
- 2 दिसंबर को राजधानी में 3944 नए कोरोना केस आए और 82 लोगों की मौत हो गई.
एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की संख्या 5331 से बढ़ाकर 5441 कर दी गई है. कोविड-19 अस्पतालों में मौजूद 18,661 बिस्तरों में से 10,418 खाली पड़े हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal