दुखद : दिल्ली में कोरोना महामारी से 8041 लोगों की मौत

राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में 60 हजार से अधिक लोगों की जांच की। इसमें 7546 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 98 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 6685 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अहम बात यह है कि बीते कई दिनों से दिल्ली में लगातार 90 से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है। राजधानी में कोरोना की वजह से हुई कुल मौत का आंकड़ा 8000 के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 5,10,630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,59,368 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक कुल 8041 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमण दर बढ़कर 9.03% हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 43,221 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 25,367 मरीजों का घर पर इलाज किया जा रहा है जबकि 9494 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

बृहस्पतिवार को कुल 62437 सैंपल की जांच की गई। इसमें 22067 आरटी-पीसीआर जांच और 40370 एंटीजन जांच रही। दिन की संक्रमण दर 12.09% रही। राजधानी में अब तक 56,53091 लोगों की जांच हो चुकी है। हर 10 लाख की आबादी पर 2.9 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4501 हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कोरोना की मृत्युदर 1.57 फीसदी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com