दुखद : दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन, दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे

मशहूर अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन हो गया है। वे 83 साल के थे और पिछले काफी समय से दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। रवि पटवर्धन को हिंदी के साथ-साथ मराठी सिनेमा और रंगमंच में योगदान के लिए जाना जाता है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात से ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार सुबह उनका देहांत हो गया। 

अभिनेता को इस साल की शुरुआत में दिल का दौरा भी पड़ा था। फिल्मों और टीवी सीरियलों में अधिकतर दादाजी का किरदार निभाने वाले रवि पटवर्धन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों और 150 से ज्यादा नाटकों में काम किया था। 

रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था। वह अपने दमदार अभिनय और आकर्षित कर लेने वाले डायलॉग स्टाइल के लिए जाने जाते थे। मुख्यरूप से मराठी फिल्मों में सक्रिय रहे रवि पटवर्धन के निधन की खबर से उनके सभी चाहनेवाले दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

1970 के दशक से अपना करियर शुरू करने वाले रवि पटवर्धन ने कई फिल्मों, टीवी शो और नाटकों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में से एक तेजाब है। इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने झंझार, बॉन्ड और यशवंत जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com