झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली है. मरीज रांची रिम्स के ट्रामा सेंटर में एडमिट था. बरियातू पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है. उनका कहना है कि गढ़वा के रहने वाले एक मरीज ने आज सुबह फांसी लगा ली. अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 955 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या 28196 हो गयी है. छह संक्रमितों की मौत के साथ आंकड़ा 297 हो गया है. 18372 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9527 एक्टिव केस हैं.
इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों को आइसोलेट किया गया है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया. शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हर कोई फ्रिकमंद है. शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal