झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। झारखंड से बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शुरुआती लक्षणों की जांच कराने पर उनका कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी की प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा और एक बार फिर जनसेवा में जुट जाऊंगा।
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप सभी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे। हाल ही में पू्र्व मुख्यमंत्री मरांडी दिल्ली से वापस लौटे हैं।
राज्य के बीजेपी प्रवक्ता सरोज सिंह ने बताया कि शनिवार को बाबूलाल मरांडी का दुमका के लिए चार दिन का दौरा था। हालांकि इस दौरे को अब रद्द कर दिया गया है और बाबूलाल मरांडी को उन्हीं के घर पर क्वारंटीन कर दिया गया है।