केरल के इडुक्की जिले के राजमाला इलाके में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 42 हो गई है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे में रविवार को 16 और शव निकाले गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या भी बढ़ गई.

उधर, घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन विभाग की ओर से बडे़ पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही स्निफर कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। अभी भी यहां कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है और उनकी खोज के लिए प्रशासन भी लगा हुआ है।
बता दें कि शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बाद चाय बागान में भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे श्रमिक कीचड़ में दब गए।
पानी का बहाव तेज होने और मिट्टी गीली होने की वजह से वहां पर बनी श्रमिक बस्ती भी उजड़ गई। इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को दुःख जताया था और पीड़ितों को मुआवजे का एलान किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal