एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का आज निधन हो गया. 92 वर्षीय एहसान खान बीते दिनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का भी निधन हो गया था.

दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. इससे पहले छोटे भाई असलम का भी निधन हो गया था. हम ईश्वर से हैं और उसी के पास हम लौटते हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.
मालूम हो कि 21 अगस्त को दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था. वे कोरोना पॉजिटिव थे. असलम के साथ भाई एहसान खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 80 साल थी, जबकि एहसान खान की उम्र 90 साल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने एहसान और असलम की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था.
डॉक्टर जालिल पार्कर ने इस बात की जानकारी साझा की थी. दोनों भाइयों को ब्लड प्रेशर की समस्या थी और एक भाई पार्किंसन सिंड्रोम से भी ग्रसित थे. दोनों को नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal