केंद्रीय पुलिस बलों के अब तक 36 हजार से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 128 की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, सश्स्त्र सीमा ब, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी ने ताजा आंकडों के हवाले से बताया कि इन सुरक्षा बलों में अब तक 36,000 हजार से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 6,646 एक्टिव मामले हैं और बाकी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
लगभग 2.5 लाख कर्मियों के साथ देश के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में अधिकतम 10,636 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में 10,602 मामले और में 6,466 मामले हैं। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों की रक्षा करता है, जबकि CISF राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा बल है। इसके अलावा ITBP में 3,845 मामले, SSB में 3,684, NDRF में 514 और NSG में 250 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। ITBP 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन LAC की सुरक्षा करती है, जबकि SSB नेपाल और भूटान के साथ भारतीय सीमाओं पर तैनात है। एनडीआरएफ केंद्रीय आपदा आकस्मिक बल है।
ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इन सभी बलों में, रिकवरी की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा इन बलों के कुल 128 कर्मियों की कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा 52 मौतें CRPF में, 29 BSF में, 28 CISF में, नौ-नौ मौतें ITBP और SSB में हुई हैं। वहीं, एक मौत NDRF में हुई है।
ये बल सक्रिय ड्यूटी पर हैं और इसी वजह से इनमें COVID-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छुट्टी से ड्यूटी पर वापस लौटने वाले कर्मियों को क्वारंटाइन किया जाता है और संक्रमितों को चिकित्सा देखभाल लिए भेजा जाता है।