वृंदावन में ब्राह्मण महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश का समर्थन और स्वागत किया गया, जिसमें उन्होंने सभी दुकानों के आगे अपना नाम लिखने का आदेश दिया है।
मथुरा के वृंदावन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाली दुकानों पर मालिकों का नाम लिखने के आदेश का ब्राह्मण महासभा ने समर्थन किया। इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि ये उचित निर्णय है।
सरकार के आदेश को सही बताते हुए ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सिर्फ भाजपा की विचारधारा को मद्देनजर आप नियम को देखेंगे तो खामी नजर आएगी, लेकिन भविष्य में होने वाली किसी बड़ी घटना से बचाव के मद्देनजर देखेंगे तो नेमप्लेट नियम सही लगेगा। लोगों की आस्था और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार का सावन माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक आस्था को बनाए रखने एवं सुरक्षा के पक्के इंतजाम कर रही है।
मीडिया प्रभारी गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि संविधान और कानून की निगाह से देखा जाए तो विशेषज्ञों का मानना है कि शांति और कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए सरकार ऐसे उपाय कर सकती है। जबकि इसके राजनीतिक मायने अलग निकाले जा रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal