दीपावली के करीब आते ही मौसम ने भी करवट बदली है। बढ़ती ठंड के साथ राजधानी में रविवार तड़के करीब चार बजे बूदां बांदी हुई। वहीं, राजधानी से सटे जिले श्रावस्ती में तराई में मौसम ने रंग बदला। जहां श्रावस्ती में छतों पर सूख रहे धान को पानी से बचाने के प्रयास में किसान लगे रहे। वहीं, बहराइच में आसमान पर बादल छाए रहे। बारिश की आशंका से किसान घबराए रहे। धान की फसलों को लेकर चिंतित दिखें। । उधर, बारिश के चलते सुना पड़ा भिनगा-बहराइच राजमार्ग।
किसानों की मेहनत पर न फिर जाए पानी
दरअसल, गर्मीयों में बोई गई धान की फसलें खेतों में लहरा रही हैं। कहीं कटी जा रही हैं तो कहीं कटने को तैयार हैं। कड़ी मशक्कत से लगाई गई धान की फसलों के बरबाद होने का किसानों में डर बना हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal