प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। 93 साल के बाजपेयी पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे और लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से ना सिर्फ़ सियासत के जगत में खलबली मच गयी है, बल्किन फ़िल्मी दुनिया भी स्तब्ध है। भारतीय राजनीति के आकाश में बहुत कम ऐसे नेता चमके हैं, जिन्हें वाजपेयी जैसा सम्मान हासिल हुआ हो। पक्ष हो या विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को हर छोटे-बड़े नेता का सम्मान मिला। ओजस्वी वक्ता और कवि अटल जी के जाने से भारतीय राजनीति का ऐसा सितारा चला गया है, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। दशकों से सियासत को अपने विचारों से अमीर बनाते रहे अटल जी का बॉलीवुड से भी सीधा कनेक्शन नहीं रहा है, लेकिन उनके व्यक्तित्व ने सितारों को भी अपनी तरफ़ आकर्षित किया था।
हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान ज़ाहिर करते रहे हैं। सियासत में जाने वाले फ़िल्म कलाकारों के ज़रिए अटल जी ज़रूर फ़िल्मों से जुड़े रहे। ऐसा ही एक क़िस्सा काफ़ी मशहूर है। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बताया था कि अटल जी उनके बहुत बड़े फ़ैन थे। 1972 में आयी उनकी फ़िल्म सीता और गीता को अटल जी ने 25 बार देखा था।