रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार काफी हल्के मूड में नजर आए। कार्यकर्ताओं के बीच घुलमिल कर न सिर्फ लखनवी चाट, टिक्की का स्वाद चखा, बल्कि पानी के बताशे भी चाव से खाए। उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ सहजता से सेल्फी भी ली। यह मौका था गोमतीनगर स्थित सीएमएस स्कूल में दीपावली कार्यकर्ता स्नेह मिलन समागम का।
राजनाथ सिंह ने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के उमंग और उत्साह को देखकर मैं भी अति उत्साहित हूं। मुस्कराते हुए कहा कि आज धनतेरस का पर्व है, आप सभी को जल्दी घर पहुंचना होगा। नहीं जाएंगे तो घरवाली की डांट पड़ेगी और जो घरवाली यहां पर हैं, वह देर से घर जाएंगी तो घर वाले डांटेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा रहती है कि मैं अपने कार्यकर्ताओं से बराबर मिलता रहूं। जब भी अवकाश मिलता है, मैं कार्यकर्ताओं से मिलता हूं।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सांसद के रूप में हमें ऐसे अभिभावक मिले हैं, जो दीपावली के अवसर पर हमारे बीच में हैं। इनके प्रयासों से लखनऊ आज सिर्फ देश में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपनी पहचान बना चुका है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सेठ, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, बृजलाल, नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, संतोष सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
दो-तीन साल में तीसरे स्थान पर होगी देश की इकॉनमी
रक्षा मंत्री ने कहा कि इकॉनमी के मामले में 2014 में हम 11वें स्थान पर थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छलांग लगाकर हम चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, हम दो-तीन साल में ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal