दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला किया है. आम आदमी पार्टी सांसद ने दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को देने की मांग उठाई है. बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस दी जाए, हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बलात्कार से लेकर, लूटपाट, हत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह आंख में पट्टी बांधकर कुम्भकरण की नींद सो रहे हैं. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो गई है.’
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस दी जाए, हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा स्वास्थय में परिवर्तन किया, वैसे हम कानून व्यवस्था ठीक करेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात रखने का फिर से प्रयास करूंगा.