उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में हो रही हिंसा को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत में आए और ऐसे में जो कुछ दिल्ली में हुआ, वह सोचे समझे षड्यंत्र के तहत हुआ है।

इसके जरिए देश को बदनाम करने की कोशिश की गई है। मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस षड्यंत्र में शामिल एक-एक को पकड़ा जाना चाहिए।
एक-एक को उसके कर्मों की सजा मिलनी चाहिए। उत्तराखंड में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति है।शांति ही रहेगी .
वहीं आज बुधवार को विधानसभा में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री रेखा आर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बैठे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने हर बुधवार और बृहस्पतिवार के दिन मंत्रियों को विधानसभा में बैठने के निर्देश दिए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal