गाजियाबाद: दिल्ली के समीपवर्ती गाजियाबाद में एक आॅडी कार की चपेट में आने से आॅटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में करीब 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह आॅडी कार दिल्ली के एक न्यूरोसर्जन की हैै। दुर्घटना में आॅडी कार को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि आॅडी कार के एयरबैग खुल गए थे।
वाहन में कुछ बोतलेें मिली हैं और नमकीन के पैकेट मिले हैं माना जा रहा है कि कार का वाहन चालक नशीला पेय पदार्थ जैसे कि शराब आदि का सेवन कर वाहन चला रहा था हालांकि अभी इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। दुर्घटना के बाद आॅडी कार का चालक फरार हो गया। घायलों की हालात बहुत खराब थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आॅटो चालक सहित चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों में एक की पहचान रिंकू यादव के तौर पर हुई रिंकू एचसीएल कंपनी के नोएडा कार्यालय में काम करती थी। दरअसल आॅटो में जो लोग सवार थे उनमें यजुवेेंद्र व विशाल के तौर पर युवकों की पहचान हुई है ये दोनों ही आपस में चचेरे भाई थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal