कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी है. अब दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी.
दिल्ली में वैक्सीनेशन गति बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूबे में अब दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण होगा. मंगलवार 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के टीकाकरण केंद्रों में से रोजाना एक तिहाई केंद्र रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे.
पहले वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक ही खुले रहते थे.