दिल्ली-एनसीआर को अगले तीन दिनों तक ठंड और प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर स्तर पर बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन भर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 अंक रहा। जबकि, सफर के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक 471 रहा।

दिल्ली-एनसीआर पर ठंड (Cold ) और प्रदूषण (Pollution) की दोहरी मार शुरू हो गई है। रविवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण लगभग दीपावली के बाद के स्तर तक पहुंच गया। जबकि, ठंड ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
राजधानी में ठंड ने भी बीते 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है। दिसंबर महीने के तापमान के हिसाब से यह हाल के वर्षों में सबसे कम है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्ष 2007 की 29 दिसंबर को तापमान 3.9 तक पहुंचा था।
तीन दिनों तक प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हरियाणा और राजस्थान पर एक चक्रवाती दबाह बना हुआ है। अगले दो-तीन दिन में इसके कमजोर होने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति तेज होगी और प्रदूषण से राहत मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal