दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी टीचर बनने का का सपना देख रहे हैं और इस वेकैंसी के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएससबी के OARS पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2025 तय की गई है।
टीजीटी पदों के लिए क्या है पात्रता
डीएसएसएसबी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन के साथ बीएड/ 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/ B.Ed-M.Ed आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने सीटीईटी एग्जाम भी क्वालीफाई किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 नवंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की जानकारी पदानुसार जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।