कोरोना का कहर दिल्ली में 5246 संक्रमित मरीज सामने आए। इनके अलावा 5361 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया। वहीं 99 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो चुकी है जिनमें से अब तक 4,98,780 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
वहीं कोरोना वायरस के चलते 8720 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 38,287 हो चुकी है। कुछ समय पहले तक यह 40 हजार से भी अधिक पहुंच चुकी थी।
कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर देश और दुनिया पर देखने को मिल रहा है। भारत में दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को कोरोना वायरस के 37,975 नए मामले रिपोर्ट किए गए।
भारत की राजधानी दिल्ली वायरस के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है।
वहीं, अगर दुनियाभर की बात करें तो संक्रमितों की संख्या छह करोड़ को पार कर गई है। दुनिया में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 14 लाख से अधिक है।