दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1142 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,531 हो गई है।
दिल्ली में शनिवार को 2137 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी में अब तक 1,13,068 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 3806 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 12657 सक्रिय मरीज हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शनिवार को राजधानी में 5690 आरटी-पीसीआर जांच और 14819 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 929244 जांच की गई हैं।