दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है इसमें सोमवार के 406 मामले शामिल हैं। सोमवार को 383 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है।

जैन ने बताया कि दिल्ली में दोहरीकरण दर अब 11 दिन है। दोहरीकरण दर एक बार तीन या चार दिन तक पहुंच गई थी। यदि दोहरीकरण दर 18, 20 या 25 तक पहुंचती है, तो हमारे लिए अधिक सुविधाजनक होंगे।
इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जाडिया ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 95 वर्षीय पुरुष और 62 वर्षीय महिला ने यहां रविवार को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 81 और मरीज मिले। इसके बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,935 से बढ़कर 2,016 पर पहुंच गयी है। हालांकि, इनमें से 939 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal