स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3944 नए मामले सामने आए जबकि 82 मरीजों की मौत हुई है. इसी दौरान पहली बार राजधानी में रिकवरी रेट 93% के पार दर्ज किया गया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से गिर रहा है, जो संतोषजनक है. अगले कुछ दिनों में इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 93% के पार पहुंचा है. दिल्ली में बुधवार को रिकवरी रेट 93.14% दर्ज रिकॉर्ड किया गया है. जबकि डेथ रेट 1.62% दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,78,324 पहुंच चुका है.