दिल्ली एनसीआर में बढ़ती शीतलहरी के प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन ने एक बार फिर कदम उठाए हैं। सोमवार को गौतम बुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने स्कूलों के बंद रहने के आदेश दिए। डीएम के आदेशानुसार आगामी दो दिनों यानी 31 दिसंबर 2019 और 1 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं गाजियाबाद जिलाधिकारी ने भी एक जनवरी तक सभी स्कूलों की कक्षा एक से 11वीं तक को बंद रखने के आदेश दिए हैं। कुछ स्कूलों में पूर्व से ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। उनमें पहले से ही एक जनवरी तक छुट्टी है, लेकिन जिन स्कूलों में अवकाश नहीं घोषित कए गए थे, अब उनमें भी अगले दो दिनों तक छुट्टी रहेगी।
इसके साथ ही गाजियाबाद के जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चलेंगी, उनके लिए नई समय-सारिणी का भी निर्देश दिया गया है। यह दोनों कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगी। सभी स्कूलों को उक्त आदेशों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।