दिल्ली: डीयू में ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला आज से शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी के विभिन्न कार्यक्रमों में ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड के लिए 12 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। उम्मीदवारों के लिए दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है।


विभिन्न कार्यक्रमों में 9,194 सीट खाली
दाखिले के लिए मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। मॉप अप राउंड-1 के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा से ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड शुरू किया गया है। दाखिले के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में 9194 सीट खाली पड़ी है। इसमें सामान्य श्रेणी में 1439, ओबीसी श्रेणी में 2136, एससी श्रेणी में 1092, एसटी श्रेणी में 1528, इंडब्ल्यूएस में 1248, दिव्यांग श्रेणी में 1263, सिख में 246 और क्रिश्चियन में 242 सीटें शामिल हैं।

12,210 उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण
डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया, ऑन द स्पॉट मॉप अप दाखिला राउंड के लिए 12210 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। मेरिट लिस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों को निमंत्रण भेज दिया गया है। 23 सितंबर से दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो रही है। दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों को निमंत्रण मिला होगा उनको यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। अनुपस्थित रहने पर किसी शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएग।

आवंटन और प्रवेश
सीट आवंटन और दाखिला की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी। मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवार को आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सूची छात्रों को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी। उसके बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के अनुसार उम्मीदवार को रिपोर्ट करना होगा। अनुपस्थित रहने पर किसी शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक बार आवंटित सीट अंतिम होगी उसके बाद कोई अपग्रेड और दाखिला वापस नहीं लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com