शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के केंद्रों की खाली सीटें स्पेशल ड्राइव के जरिए भरी जाएंगी। इस संबंध में सोमवार को स्पेशल ड्राइव कटऑफ जारी होगी। इसमें चौथी और पांचवीं कटऑफ में किसी कारणवंश दाखिला न लेने वालों को मौका मिलेगा।
12 सितंबर तक करना होगा फीस का भुगतान
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि बीए और बीकॉम प्रोग्राम की खाली सीटें स्पेशल ड्राइव से भरी जाएंगी। इसके तहत सोमवार को स्पेशल ड्राइव कटऑफ जारी होगी। दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवार नौ सितंबर सुबह दस बजे से लेकर दस सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। 11 सितंबर शाम पांच बजे तक कॉलेज दाखिले से जुड़ी औपचारिकता पूरी करेंगे। उम्मीदवारों को दाखिला फीस का भुगतान 12 सितंबर शाम पांच बजे तक करना होगा।
कितनी सीटें हैं खाली?
उन्होंने बताया कि बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले के लिए 15200 सीटें हैं। इसमें से करीब 12 हजार के आसपास सीटें भरी जा चुकी हैं। दाखिले के लिए ओबीसी और एसटी श्रेणी की सीटें कई केंद्रों में खाली पड़ी हैं। लेकिन एससी और जनरल श्रेणी की ज्यादातार सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।
कई केंद्रों में एक भी सीट नहीं है। दाखिले के लिए इस बार लगभग साढ़े 17 हजार आवेदन मिले थे।
26 कॉलेज केंद्रों पर होती है पढ़ाई
एनसीवेब में 26 कॉलेज केंद्रों पर पढ़ाई होती है। इसमें हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे नामचीन कॉलेज भी शामिल है। इन केंद्रों पर बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयेजित होती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
