शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से बच्चे घर से अपने नतीजे 11 बजे के बाद देख सकेंगे। रिजल्ट जानने के लिए उन्हें स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को जन्मतिथि, छात्र आईडी, व लिंक पर पूछी जा रही अन्य जानकारी की जरूरत पड़ेगी।
दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आठवीं, नौंवी व ग्यारहवीं के रिजल्ट शनिवार को घोषित किए जाएंगे। छात्र और अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। पहली बार बच्चे रिजल्ट में अपनी मार्कशीट को भी देख सकेंगे। बीते साल तक अंक व पास-फेल लिखा होता था। रिपोर्ट कार्ड बच्चों को पांच अप्रैल तक स्कूल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगा।
शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से बच्चे घर से अपने नतीजे 11 बजे के बाद देख सकेंगे। रिजल्ट जानने के लिए उन्हें स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को जन्मतिथि, छात्र आईडी, व लिंक पर पूछी जा रही अन्य जानकारी की जरूरत पड़ेगी। शिक्षा निदेशालय ने पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन रिजल्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके तहत बच्चे को रिजल्ट में अंक मार्कशीट (अंकतालिका) के फॉर्मेट में दिखाई देंगे। जबकि बीते साल तक बच्चे के अंक व पास, फेल लिखा आता था। निदेशालय ने रिजल्ट को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की दिशा में यह कदम उठाया है।