दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की थी। यह नाम सुनने में थोड़ा सा अटपटा लगता था लेकिन इसका असर दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी दिखा। मोहल्ला क्लिनिक परियोजना देश में सबसे पहले दिल्ली में शुरू हुई और आम आदमी पार्टी की सरकार को इसका श्रेय जाता है।

उन्हें दवाएं भी मुफ्त मिलती हैं। यहां मरीजों को दवा, डायग्नोस्टिक्स सहित डॉक्टरी परामर्श मुफ्त में मिलते हैं। मोहल्ला क्लिनिक को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी सरकारी अस्पतालों की भीड़ को कम करना।
सरकार की योजना है कि अस्पतालों में बड़े और गंभीर रोगों के बीमारों को पूरा इलाज मिले और छोटे-मोटे रोगों का इलाज मोहल्ले में ही मिल जाए। मोहल्ला क्लीनिक की परिकल्पना के पीछे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पैसा खर्च करने में अक्षम लोग हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal