
दिल्ली के करोलबाग में डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी और सफाई कर्मचारियों के बीच हाथापाई की खबर है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर ने कुछ सफाई कर्मचारियों को थप्पड़ मारा है. सफाई कर्मचारी मोती नगर थाने में पहुंच गए हैं और शिकायत दर्ज कराई है. बाद में डिप्टी कमिश्नर का करोल बाग भारतीय टेलीकॉम विभाग में तबादल कर दिया गया.
दरअसल, जखीरा रेलवे ट्रैक पर सफाई अभियान के तहत कई कर्मचारी लगाए गए. इसका निरीक्षण करने के लिए डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी पहुंचे. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मौजूद सफाई कर्मचारियों की तयशुदा संख्या से कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई निरीक्षक और सहायक सफाई निरीक्षक को थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद सफाई कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने इस बाबत मोदी नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. बाद में मामला बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने करोलबाग में डिप्टी कमिश्नर कपिल रस्तोगी को टेलीकॉम विभाग ट्रांसफर कर दिया. डिप्टी कमिश्नर की बदसलूकी से नाराज सफाई कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोती नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. अब डीसी नरेला डीसी और आईपीएस मिलिंद डुंबरे को करोलबाग जोन में तैनात किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal