राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ और ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 430 पहुंचा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं, अक्षरधाम क्षेत्र में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया। अशोक विहार (306) और बवाना (309) में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। जहांगीरपुरी में एक्यूआई 318, द्वारका सेक्टर 8 में 341 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
चांदनी चौक में एक्यूआई 291, आईजीआई एयरपोर्ट पर 288, जबकि बारापुला फ्लाईओवर के पास 290 और आईटीओ के पास 284 रिकॉर्ड किया गया, जो सभी ‘खराब’ श्रेणी में आते हैं।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं। प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए कई इलाकों में पानी के छिड़काव यंत्र (मिस्ट स्प्रिंकलर) लगाए गए हैं। उधर, इंडिया गेट के आसपास प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए पानी के छिड़काव यंत्र (मिस्ट स्प्रिंकलर) लगाए गए हैं। इसके बावजूद इंडिया गेट क्षेत्र का एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जो अब भी ‘खराब’ श्रेणी में है।
जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal