दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंची जुलाना: मंच पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र पहुंची, जहां उन्होंने एक विशेष पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव नंदगढ़ पहुंचीं।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सीएम बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में जन्मदिन मनाया। गांव में 49 साल बाद आई रेखा गुप्ता का जन्मदिन ही नहीं मनाया गया

बल्कि भाइयों ने स्नेह के तौर पर कोथली भी दी। इसमें हरियाणा के सीएम व जिले के सभी विधायकों ने सावन माह में अपनी बहन का केक काटकर जन्मदिन मनाया। मंच से रेखा गुप्ता ने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाई बहन की जोड़ी विकास का धुआं उठाएगी।

इसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेखा गुप्ता का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है। उन्होंने संगठन के साथ रहकर देशहित में काम किया है। सैनी ने आगे कहा कि आज सीएम के पदों पर भी साधारण परिवार के लोगों को सेवा करने का अवसर दिया जा रहा है। मुझे खुशी है कि दिल्ली की सीएम एक साधारण परिवार से आती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्रवाल भवन ओर नंदी कामधेनू गोशाला के लिए 31 लाख रुपये देने का एलान किया।

रेखा गुप्ता को मंच से देखने के लिए ग्रामीण व आसपास के लोगों में जोश था इसलिए उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों को मंच से एक तरफ हटने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के मध्य सुरक्षा कर्मी बाधा नहीं बने। रेखा गुप्ता ने नायब सैनी को साधारण परिवार से बताते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है। जहां पर हर किसी को उच्च पदों पर काम करने का अवसर मिलता है।

सीएम सैनी ने की कई घोषणाएं
सीएम नायब सैनी ने जुलाना में आयोजित दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में कई घोषणाएं की। सीएम नायब सैनी ने यहां अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया और दूसरा कामधेनू गोशाला का भूमि पूजन किया। उन्होंने गोशाला व धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। रेखा गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के पद पर रही, पार्टी की अध्यक्ष भी रहीं लेकिन, दूसरे किसी परिवार को आगे नहीं बढ़ने दिया। अब प्रत्येक परिवार को आगे बढ़ने के लिए मौका मिल रहा है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता अपने पैतृक गांव में आई हैं। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का जीता जागता प्रमाण अग्रवाल धर्मशाला है। जो समाज को समर्पित हुआ है। महाराजा अग्रसेन ने वर्षों पहले एक नई दिशा देने का काम किया था।

वो महाराज अग्रसेन को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उन्होंंने सिखाया है कि समाज एक व्यक्ति से नहीं बल्कि सबके सहयोग से बनता है और आगे बढ़ता है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। यह धर्मशाला सामाजिक समरस्ता का केंद्र बनेगा।

किए गए हैं खास प्रबंध
मकान के वर्तमान मालिक चांद दलाल ने रेखा गुप्ता के लिए उनके मकान में एक झुले का भी प्रबंध किया है ताकि रेखा गुप्ता अपने बचपन के दिन याद कर सकें। रेखा गुप्ता महज दो साल की उम्र में ही अपने परिजनों के साथ दिल्ली चली गईं थीं।

जुलाना में पहली बार दो मुख्यमंत्री आएंगे और जनता को उम्मीद है कि जुलाना का पिछड़ापन भी दूर होगा। दोनों मुख्यमंत्रियों को चूरमा और खीर खिलाई जाएगी। चांद दलाल का कहना है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली बार सावन के महीने में अपने पैतृक गांव आ रही हैं। इससे पहले उसे अपने गांव आने का मौका नहीं मिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com