दिल्ली की अदालत ने शहला राशिद की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला दिया

देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और जेएनयू की छात्रा शहला राशिद (Shehla Rashid) को दिल्ली की कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ी राहत प्रदान की है। शहला राशिद द्वारा भारतीय सेना के खिलाफ कथित ट्वीट करने के मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को शेहला राशिद को गिरफ्तार करने की स्थिति में 10 दिन पूर्व गिरफ्तारी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। दरअसल, दिल्ली की अदालत ने आरोपित शहला राशिद की अग्रिम जमानत याचिका पर यह फैसला दिया है।

यहां पर बता दें कि पिछले सुनवाई में दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू की छात्रा शहला राशिद को गिरप्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी।

गौरतलब है कि शहला राशिद पर भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।  वहीं, पिछली सुनवाई में शहला के वकील ने दिल्ली पुलिस को कोर्ट के जरिये भरोसा दिया था कि वह दिल्ली पुलिस को हरसंभव सहयोग करेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com