दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के पंद्रह सौ जवान सड़कों पर उतारे जा रहे हैं। दिल्ली में आईटीओ, नांगलोई और सिंघु बॉर्डर पर अभी भी किसान उपद्रव कर रहे हैं।
अमरोहा के हसनपुर में किसानों के आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने को जुटे सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर को कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने सुखदेवी इंटर कॉलेज के मैदान में रोक लिया। इस दौरान सपाइयों की पुलिस के साथ नोकझोंक हुई और हंगामा हुआ। एसडीएम विजय शंकर और सीओ सतीश चंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाया और शांत किया।
दिल्ली जा रहे सैकड़ों किसानों को नोएडा एक्सप्रेसवे खंदौली टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल ने रोक लिया। इसपर किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे है। पुलिस ने कहा कि यहां से किसी भी किसान दल को जाने की इजाजत नहीं है।