दिल्ली सरकार ने बजट तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दिल्ली सरकार के विकासात्मक लक्ष्यों को साकार करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और अपनी सरकार के मार्गदर्शन में दिल्ली को और अधिक विकसित बनाने के लिए बजट तैयार करने का संकल्प लिया।
उन्होंने बैठक में कहा कि बजट में प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। खासतौर पर हर घर में नल से जल, विश्वस्तरीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ यमुना व बाढ़ मुक्त दिल्ली पर जोर रहेगा।
इन योजनाओं को साकार करने के लिए जनता से भी बहुमूल्य सुझाव लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के पहले बजट को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से तैयार करने की बात की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर कार्य की गारंटी को पूरी तरह से निभाया जाएगा और भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार दिल्ली वासियों की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार तत्पर है।
साथ ही, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली के पर्यावरण और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बैठक दिल्ली के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। बजट को समग्र रूप से जनहित में तैयार किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal