राजधानी दिल्ली में 17 से 19 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस सप्ताह पूरे समय बारिश का कोई खास अनुमान नहीं जताया है। वहीं, तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगेगी। आईएमडी के अनुसार, मानसून इस बार सामान्य समय से लगभग तीन दिन पहले, यानी 17 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों से वापस लौटना शुरू हो गया है। दिल्ली में मानसून की वापसी में लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता है, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई है। इस बीच, इस सप्ताह दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है।
सोमवार को दिल्ली का मौसम साफ रहा और धूप भी निकली। अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था। हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत तक पहुंचा। मंगलवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल रहेंगे। इस दिन अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में बने कम दबाव वाले क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से वहां भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में मानसून की वापसी सितंबर के 22-23 तारीख के बाद होने की संभावना है। स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि 16 से 19 सितंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी राज्यों के कम दबाव वाले क्षेत्र के संपर्क में आने से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal