गजियाबाद से दिल्ली की आवाजाही कुछ दिनों में आसान हाे जाएगी। सिग्नेचर ब्रिज से गाजियाबाद को जाने वाली वजीराबाद रोड पर बन रहा नंदनगरी फ्लाईओवर तैयार हो चुका है। इसे इसी माह लोगों को समर्पित करने की योजना है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन शुरू किया जा सकता है।
बीते माह पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने फ्लाईओवर का निरीक्षण कर कहा था कि इसे पीएम के जन्मदिन के दिन शुरू किया जाएगा। यह फ्लाईओवर वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) को सिग्नेचर ब्रिज से लेकर गाजियाबाद बॉर्डर तक पूरी तरह सिग्नल फ्री बनाने की योजना है।
इसके शुरू होने से उत्तरी दिल्ली के लोगों का पूर्वी दिल्ली होते हुए गाजियाबाद आना जाना आसान हो जाएगा। लगभग 1.4 किमी का यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर डिजाइन पर बनाया गया है। निर्माण कार्य में कई बार पेड़ों के स्थानांतरण और अनुमति संबंधी बाधाओं के कारण देरी हुई, लेकिन अब यह परियोजना पूरी हो चुकी है।
फ्लाईओवर के नीचे छह यू-टर्न बनाए गए हैं, जिससे आसपास की कॉलोनियों के लोग आसानी से सड़क पार सकेंगे। फ्लाईओवर मंडोली जेल परिसर से लेकर गगन सिनेमा तक है। इस रूट पर नंद नगरी, गोकुलपुरी और भजनपुरा जैसे प्रमुख जंक्शन आते हैं, जहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal