दिल्ली के मुंडका इलाके में खुले सीवर के अंदर गिरने से एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. फिलहाल मुंडका थाना पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बुजुर्ग महिला बक्करवाला इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी और बुधवार देर शाम से गायब थी.
दिल्ली के मुंडका इलाके के बक्करवाला कॉलोनी में एमसीडी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां खुले हुए सीवर के अंदर गिरकर एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला का नाम ननकी देवी था. बुजुर्ग महिला बक्करवाला स्थित जेजे कॉलोनी में रहती थी. बुधवार देर शाम शौच के लिए सड़क किनारे झाड़ियों में गई थी, जिसके बाद से बुजुर्ग महिला घर वापस नहीं आई. वहीं बुजुर्ग महिला के गायब होने के बाद से पूरा परिवार बुजुर्ग महिला की तलाश कर रहा था.
इलाके में रहने वालों का आरोप है कि इलाके के सभी सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं. जहां आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है. इसके बावजूद भी, ना ही एमसीडी विभाग और ना ही क्षेत्रीय निगम पार्षद इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal