बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार (6 जून) को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब जब वह ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है तो ऐसे में उनकी बेगम और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सायरा बानो बहुत खुश हैं. उनकी खुशी का अंदाजा उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

दिलीप कुमार जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, सायरा बानो उनके साथ ही नजर आईं.
यही नहीं, उन्होंने मीडिया के सामने दिलीप कुमार का माथा भी चूमा और फिर मीडिया से बात करते हुए दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट भी दिया.
इसके साथ ही उन्होंने फैंस को उनकी दुआओं केलिए शुक्रिया भी कहा
पहले दिलीप कुमार के अस्पताल में जाने के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे
इससे पहले खबर थी कि उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ.
दिलीप कुमार को बुधवार को एक सफल प्ल्यूरल एसपिरेशन प्रोसिड्यूर से गुजरना पड़ा था, जिसके बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ.
सोमवार को हॉस्पिटल से उनकी एक तस्वीर सायरा बानो के साथ सामने आई थी, जिसमें दिलीप कुमार काफी कमजोर नजर आ रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal