ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग की वजह से काफी लोगों को नुकसान पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की अपनी कैप को नीलाम करने का फैसला किया है। कैप की ऑनलाइन नीलामी से जो पैसे जमा होंगे वार्न इसे दान में देंगे।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को अपनी टेस्ट कैप को नीलाम करने का फैसला लिया। वॉर्न को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलने के दौरान यह कैप दी थी। वार्न मैच में 350 नंबर की ग्रीन कैप पहनकर खेला करते थे, जिसे अब वो आग से प्रभावित लोगों की मदद से लिए नीलामी में दे रहे हैं।
वार्न के इस कैप की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। नीलामी में मिलने वाली रकम को वार्न ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ एंड डिसकवर फंड को दान में देंगे। इस कैप के साथ ही वार्न द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिससे यह प्रमाण मिल सके की कैप इस दिग्गज की ही है।
अपने सोशल अकाउंट पर वार्न ने इस बात की जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखकर उन्होंने पोस्ट किया जिसमें लिखा, “जंगलों में लगी आग ने पूरे ऑस्ट्रेलिया के स्तब्ध कर दिया है। इस आग से प्रभावित लोगों को इसने ऐसा स्थिति में डाल दिया है कि सोचना मुश्किल हो रहा है। कई जाने गई, बहुत सारे घर बर्बाद हो गए और इसमें 500 मिलियन से ज्यादा जानवर भी मारे गए।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal