महाराष्ट्र में शनिवार रात को एक भयानक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, यह घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की है, जहां एक ट्रक और वैन के बीच जबरदस्त टक्कर होने से यह भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं और दो नाबालिग है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब 14 लोगों को लेकर जा रही वैन रात करीब 9:30 बजे कोरपना-वानी रोड से निकल रही थी, तभी उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार, हादसे में 10 लोगों की मौत ही गई है.
घटनास्थल पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में सात महिलाएं, वैन ड्राइवर, तीन साल का एक बच्चा और एक अन्य नाबालिग मारे गए हैं . घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अधिकारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक दुर्घटना की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है, पुलिस छानबीन कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal