टेलीविज़न शोज दिया और बाती हम फेम अभिनेता अनस काफी वक़्त से टीवी पर नहीं नजर आए हैं। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रीय रहते हैं। बीते वर्ष दिसंबर में वो दूसरे बच्चे के पापा बने हैं। उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर प्रशंसकों के साथ साझा की थी। अब उन्होंने बेटे का एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा- सॉरी, मुझे इंट्रोडक्शन की आवश्यकता नहीं है। आप कयास लगा सकते हैं “मैं भविष्य का हूं” इंशाअल्लाह।

वही वीडियो में अनस का बेटा बेहद प्यारा लग रहा है। वीडियो में वो बेटे को खबीब बोलकर पुकार रहे हैं। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने बेटे का नाम खबीब रखा है। इससे पूर्व अनस ने बेटे की तस्वीर साझा की थी। अनस के पिता ने उनके बेटे को अपने हाथों में उठाया हुआ था। बता दें कि 2017 में उनकी हिना इकबाल संग शादी हुई है। दोनों की एक बेटी भी है। उनकी बेटी का नाम इनायत है।
टेलीविज़न से ब्रेक पर अनस ने कहा था- ‘मैं अभी अपने बच्चों के साथ व्यस्त हूं तथा उनके साथ वक़्त गुजारना चाहता हूं। हालांकि, मैं शीघ्र ही वापसी करूंगा।’ बता दें कि अनस दिया और बाती हम, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, कहीं तो होगा, ऐसे करो ना विद जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं। अनस को शो दिया और बाती से पहचान मिली। इस शो में वो सूरज की भूमिका में थे। उनकी भूमिका को बहुत पसंद किया गया था। दीपिका सिंह उनके अपोजिट किरदार में थीं। शो में वो एक हलवाई बने थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal