भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक को प्रोटोकॉल तोड़न के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है.
बुधवार से शुरू हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच के दौरान कार्तिक त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. मैक्कलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम केकेआर के भी नए कोच हैं.
एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि कार्तिक को यह कदम उठाने से पहले अनुमति लेने की आवश्यकता थी, क्योंकि वह अभी भी एक केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ी हैं. अब नोटिस पर उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा.
कुछ प्रोटोकॉल ऐसे होते हैं जिनका भारतीय टीम के खिलाड़ी को पालन करना होता है. कार्तिक को केंद्रीय अनुबंधित किया गया है और उन्हें बीसीसीआई को सूचित किए बिना और अनुमति लिए बिना सीपीएल के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना था.
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के मालिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हैं. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से स्पष्ट है कि भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी टी20 लीगों से कोई लेना-देना नहीं है.
Dinesh Karthik hanging out with Baz in the Knight Riders locker room, in their first CPL match. pic.twitter.com/YY1ZZbXfDm
— M (@Uglybuoy) September 5, 2019
यह स्पष्ट नहीं है कि यह ड्रेसिंग रूम की सामान्य यात्रा थी या आईपीएल के अगले सीज़न के लिए कुछ प्लानिंग चल रही थी, कार्तिक की किस्मत इस बात पर निर्भर करती है कि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) पूरे मामले को कैसे देखती है.