दिग्वेश राठी की जगह पंत इस दिग्गज को देंगे मौका, गुजरात में आएगा दमदार बल्लेबाज!

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल-2025 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है। इस टीम के सामने अब लीग का अच्छे से अच्छा अंत करने की चुनौती है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं जिसमें से एक मैच उसे गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। गुजरात के लिए ये मैच अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश है, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

गुजरात की कोशिश होगी कि वह पहले नंबर पर रहते हुए लीग चरण का अंत करे ताकि उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलें। अभी भी ये टीम 12 मैचों में नौ जीत और तीन हार के साथ 18 अंक लेकर पहले स्थान पर है। लखनऊ के खिलाफ मैच को वह हल्के में नहीं लेगी।

लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या वह इस सीजन के बचे आखिरी दो मैचों में उन खिलाड़ियों को मौका देगी जो अभी तक इस साल एक भी मैच नहीं खेले या जिन्होंने कम मैच खेले हैं। लखनऊ मिचेल मार्श और एडेन मार्करम को बाहर नहीं करेगी। ऐसे में इन दोनों का ओपनिंग करना पक्का है। निकोलस पूरन बीते कुछ मैचों से फॉर्म में नहीं है तो उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आर्यन जुयाल को मौका मिल सकता है।

आयुश बडोनी और अब्दुल समद भी लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को आराम देकर हिम्मत सिंह को खिलाया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह राजवर्धन हंगरगेकर को मौका मिल सकता है। दिग्वेश राठी का बाहर जाना तय है क्योंकि उन पर बैन लगा है। उनकी जगह शाहबाज अहमद प्लेइंग-11 में आ सकते हैं।

गुजरात की क्या होगी प्लेइंग-11?
गुजरात की टीम दमदार फॉर्म में है। इस सीजन ये टीम खिताब की दावेदार है और इसका एक बड़ा कारण है कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की बल्लेबाजी। इन तीनों का लखनऊ के खिलाफ खेलना भी तय है। बटलर प्लेऑफ में नहीं होंगे ऐसे में उनकी जगह कुसल मेंडिस को पहले ही टीम में विकल्प के तौर पर शामिल कर लिया गया है। गुजरात के भी दो मैच बचे हैं और वह भी अपनी बेंच प बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

मेंडिस को अहम मैचों से पहले प्रैक्टिस मिल जाए इसके लिए उन्हें लखनऊ के खिलाफ मौका मिल सकता है। ऐसे में शेरफाने रदरफोर्ड को आराम मिल सकता है। इसके अलावा गुजरात अपनी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करना नहीं चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कुसल मेंडिस

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, शाहबाद नदीम, विल ओ रोर्के।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com