देश के जाने-माने बिजनेसमैन और बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज का बयान सुर्खियों में है. उनके बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘राहुल बजाज उस परिवार से हैं जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में ब्रिटिश हुकुमत का विरोध कर महात्मा गांधी का साथ दिया था.
आज के उद्योगपतियों में जो भय और आतंक का वातावरण है उसको साफ शब्दों में कह कर साहस का परिचय दिया है. बधाई.’
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘यह बयान अमित शाह और पीयूष गोयल के सामने दिया गया. राहुल बजाज जी के साहस को प्रणाम. जिस प्रकार का टैक्स टेररिज्म का माहौल मोदी-शाह सरकार ने बनाया हुआ है, उसके कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है.’
राहुल बजाज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कहा था कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे.
अब हम अगर आपकी खुले तौर पर आलोचना करें तो इतना विश्वास नहीं है कि आप इसे पसंद करेंगे. राहुल बजाज के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, ‘अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं. ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित पर चोट लग सकती है.