आज तक आप सभी ने कई अनोखे मामलें सुने होंगे। अब आज भी हम आपको एक अनोखा मामला बताने जा रहें हैं। यह मामला ब्राजील का है। यहाँ रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने अपनी पूरी जिंदगी में ज्यादातर चीजें साथ ही की हैं और उसके बाद दोनों ने ट्रांसजेंडर ऑपरेशन भी करवा डाला है। दोनों ने यह काम करने के साथ ही एक रिकॉर्ड कायम किया है। दोनों 19 साल के हैं और दोनों जुड़वां भाइयों ने जेंडर सर्जरी करवा ली है। अब दोनों लड़कियां बन चुके हैं। दोनों के नाम मायला और सोफिया हैं और उनका कहना है कि, ‘वे बचपन से ही लड़कों की तरह फील नहीं कर पाते थे और इसलिए उन्होंने यह ऑपरेशन कराने का फैसला लिया।’

दोनों ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी शहर ब्लूमेनो में रहते हैं। यहीं पर स्थित एक ट्रांसजेंडर सेंटर से दोनों ने अपनी सर्जरी करवाई है। इसी सेंटर के डॉक्टर जोसे कार्लोस का कहना है कि, ‘ये दुनिया का पहला ऐसा रिपोर्टेड केस है, जब जन्म से जुड़वां दो भाइयों ने सर्जरी के बाद लड़की बनने का फैसला किया। इस सर्जरी के एक हफ्ते बाद दोनों ने एएफपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने अनुभव साझा किए।’ वहीँ मायला जो अर्जेंटीना में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं, उनका कहना है- ”मुझे हमेशा से ही अपना शरीर अच्छा लगता था लेकिन मैं लड़का होकर बहुत असहज फील करती थी।” इसी के साथ मायला और सोफिया दोनों का कहना है, ‘दोनों ने सेक्शुएल हैरेसमेंट, हिंसा और बुली जैसी स्थितियों में एक-दूसरे को सपोर्ट किया है।’
सोफिया कहती है, ‘ब्राजील में ट्रांसफोबिया बहुत ज्यादा है। लोग यहां ट्रांसजेंडर्स को काफी बुली करते हैं।’ आप सभी जानते ही होंगे कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ ट्रांससेक्शुएल्स के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल ब्राजील में 175 लोग मारे गए थे जो बाकी अन्य देशों की तुलना में अधिक है। सोफिया कहती हैं कि, ‘हमारे फैसले को लेकर पेरेंट्स हमेशा सपोर्टिव रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात का डर सताता था कि लोग हमारा भद्दा मजाक उड़ा सकते हैं और हमें हैरेस करने की कोशिश कर सकते हैं। मेरे दादा जी ने इस सर्जरी के लिए पैसा दिया है। 20 हजार डॉलर्स की इस सर्जरी के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी।’ वैसे यह ऐसा पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal