दरभंगा-मधुबनी NH-27 पर ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत

बिहार: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरभंगा से मधुबनी की ओर जा रहे ट्रक का अचानक चक्का फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दरभंगा-मधुबनी NH-27 पर अयुबनगर चौक के पास मंगलवार को ट्रक और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज सकरी के रामशिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के अयुबनगर ठेका टोल निवासी संजिदा खातून, फिरोजा खातून और रिक्शा चालक विकास मंडल के रूप में हुई है। घायल महिला नदीमा खातून बताई जा रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरभंगा से मधुबनी की ओर जा रहे ट्रक का अचानक चक्का फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक गांव से यात्रियों को लेकर एनएच-27 पर चढ़ रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जबकि घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com