दम पनीर मिट्टी हाँडी – मिट्टी की हाँडी मे पकाने का मज़ा ही कुछ और है…..

तैयारी का समय : १६-२० मिनट

खाना पकाने के समय : ४१-५० मिनट

सर्विंग्स : ४

खाना पकाने का स्तर : मध्यम

स्वाद : नरम

सामग्री दम पनीर मिट्टी हाँडी

  • पनीर 1-से.मि के चौकोर टुकड़े४०० ग्राम

  • ऑइल २ बड़े चम्मच

  • तेज पत्ता २

  • छोटी इलाइची २

  • लौंग २

  • दालचीनी ३/४ इंच टुकड़ा

  • अदरक की पेस्ट १ छोटा चम्मच

  • लहसुन की पेस्ट १ छोटा चम्मच

  • हरी मिर्च की पेस्ट ३/४ छोटा चम्मच

  • प्याज़ की पेस्ट १/२(आधा) कप

  • जीरा पावडर ३/४ छोटा चम्मच

  • धनिया पावडर १ १/२(डेड़ बड़ा चमचा

  • काली मिर्च कुटा हुआ

  • नमक स्वादानुसार

  • दही फेंटा हुआ३/४ कप

  • ताज़ी क्रीम १/२(आधा) कप

  • केसर चुटकी

  • गरम मसाला ३/४ बड़ा चमचा

  • ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ२ बड़े चम्मच

  • पुदीने के पत्ते १/२(आधा) बड़ा चमचा

  • गुलाब की पँखडियाँ कुछ

  • रोज़ वॉटर १ १/२(डेड़ छोटा चम्मच

  • सील करने के लिए आटा

    विधि

    स्टेप 1

    ओवन 180° सेंटिग्रेड तक गरम करें।

    स्टेप 2

    एक नौन स्टिक पैन में तेल गरम करके तेज पत्ता, इलाईची, लौंग और दालचीनी डाल कर खुशबू आने तक भूनें। अब अदरक का पेस्ट, लहसून का पेस्ट और हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह मिलाएँ। फिर तला हुआ प्याज़ का पेस्ट डाल कर मिलाएँ।

    स्टेप 3

    अब 1 कप पानी डाल कर 2 मिनिट तक पकाएँ। अब जीरा पावडर, धनिया पावडर, कुटी हुई काली मिर्च और नमक डाल कर 1 मिनिट तक भूनें। फिर दही डाल कर अच्छी तरह मिलाएँ।

    स्टेप 4

    अब पनीर के क्यूब्ज़ को तरी में डाल कर मध्यम आँच पर पकाएँ। मलाई डाल कर मिलाएँ। फिर केसर डालें। इस मिश्रण को एक मिट्टी हाँडी में डाल कर कुटी हुई इलाईची, गरम मसाला पावडर, धनिया और पुदीने के पत्ते, गुलाब की पंखड़ियाँ और गुलाब जल डाल कर मिलाएँ।

    स्टेप 5

    अब ढक्कन लगा कर किनारों को आटे की लोई से सील करें।

    स्टेप 6

    अब हाँडी को गरम ओवन में रख कर 10-15 मिनिट तक पकाएँ। हाँडी की सील तोड़ कर गरमागरम परोसें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com