दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। 7 मार्च के बाद पहली बार देश में 441 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,265 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 312 तक पहुंच गया है।

दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस का आंकड़ा 2 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 8 लाख 24 हजार से अधिक हो गया है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है वहीं ब्राजील दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। वहीं चौथे नंबर पर आने वाले देश रूस में अभी संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार नहीं पहुंची है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal